केएमवी में तीज की धूम

कुल्लू —भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर में  सावन महीने के विशेष त्योहार तीज का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लिया। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं पंजाब में विशेष तौर पर सावन महीने में मनाया जाने वाला यह त्योहार आधुनिकता एवं परंपरा में सामंजस्य से विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए सदा प्रयत्नशील के एमवी में विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विशेष रूप से  सम्मिलित होकर कार्यक्रम का इस अवसर पर केएमवी मैनेजिंग कमेटी के माननीय सदस्यों डा.सुषमा चावला, डा. सुषमा चोपड़ा एवं डा. कमल गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।  इस वातावरण को और अधिक खुशगवार और अतिमोहक बना दिया।  इस रिवायत के अनुसार कालेज परिसर में ही खीर-पूड़े, जलेबी पकौड़े, गोलगप्पे, इत्यादि अनेक व्यंजनों के स्टॉल्स लगाए और सभी छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठाया।