केलांग में दौड़ेगी दो अतिरिक्त एंबुलेंस

 केलांग —क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में मरीजों को जल्द स्पेशल वार्ड की सुविधा मिलेगी, जबकि रोगी कल्याण समिति के बजट से अस्पताल में दो अतिरिक्त एंबुलेंस दौड़ेंगी। केलांग में आयोजित रोगी कल्याण समिति की शासकीय इकाई की बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में सीएमओ डीडी शर्मा ने मुख्यातिथि उपायुक्त अश्वनी चौधरी का स्वागत किया। आरकेएस के मेंबर सेक्रेटरी डाक्टर जगदीश ने सालाना लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को संस्था की गरिमा और विश्वास लौटने के लिए मेहनत करनी होगी, ताकि मरीजों में अस्पताल की सेवाओं पर भरोसा जागे। केलांग अस्पताल महज रेफेरल स्वास्थ्य संस्थान बन कर रह गया है। बैठक में अस्पताल की सेनेटरी व्यवस्था को सुधारने का भी निर्णय लिया गया। केलांग अस्पताल में अभी तक स्पेशल वार्ड की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा आरकेएस की गवर्निंग बॉडी ने एक स्पेशल वार्ड बनाए जाने की मंजूरी दे दी है, जबकि रेफेर मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन आरकेएस की बजट से दो अतिरिक्त एंबुलेंस चलाएगी। साल 2018-19 के लिए गवर्निंग बॉडी ने 34 लाख 79 हजार रुपए का बजट पारित किया। सीएमओ डीडी शर्मा ने बताया कि यह बजट स्वच्छता, लेबर रूम निर्माण, रिपेयर वर्क के अलावा पुराने मशीनों को बदलने में खर्च किए जाएंगे, जबकि साल 2016-17 में आरकेएस के तहत 28 लाख 82 हजार रुपए खर्च किए गए। लाहुल घाटी अधिक ऊंचाई पर स्थित होने से सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को सांस की दिक्कत होती है। उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन की अतिरिक्त सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अमर नेगी, पीओ डीआरडी, शांति देवी, बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, डीपीओ डोगरा, डाक्टर सुरेश, सदस्य कुंंदन लाल, हीरा लाल, केलांग पंचायत उपप्रधान दोरजे उपासक, जिप सदस्य तंजिन करपा मौजूद रहे।