केसीसीबी क्लर्क ने लगाया फंदा

आलमपुर के कर्मचारी ने धर्मशाला में की आत्महत्या

धर्मशाला— कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) के एक क्लर्क ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान विनोद कुमार (42) निवासी आलमपुर के रूप में हुई है। मौत के क ारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। कमरे में परिवार के सदस्यों के न होने के दौरान मृतक ने फंदा लगाया। व्यक्ति द्वारा फंदा लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल में रखा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार केसीसी बैंक धर्मशाला में विनोद कुमार वर्ष 2016 से लोन सेक्शन में बतौर क्लर्क सेवाएं दे रहे थे। बैंक में ड्यूटी होने के चलते उन्होंने धर्मशाला के समीप बड़ोल में ही किराए पर कमरा लिया था, जिसमें वह पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते थे। सोमवार सुबह विनोद की पत्नी कहीं गई थी, इसी दौरान उसने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। जब विनोद की पत्नी वापस कमरे में पहुंची, तो विनोद की फंदे से लटकने के चलते मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना उन्होंने पड़ोस के लोगों को दी तथा पुलिस को भी इस बारे सूचित किया गया।

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। हालांकि इस मामले के संबंध में पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते फंदा लगाकर जान देने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सदर थाना धर्मशाला प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला शव गृह में रखा गया है।