कोटखाई में सबसे ज्यादा बारिश

शिमला -शिमला जिला में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान जिला शिमला के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग की माने तो जिला शिमला में 20 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मगर इस दौरान कुछ ही स्थानों पर बारिश होगी। बीते 24 घंटों के दौरान जिला शिमला के कोटखाई में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई। कोटखाई में 48.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा रामपुर में 41.6, शिमला 35.2, कुफरी में 24.0, रामपुर बुशहर में 16.3 और सराहन में 16.0 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि बारिश से तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। मगर बारिश के चलते ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर मार्ग अवरूद्ध पड़े हुए हैं। बारिश का पानी सड़कों पर भरने से और भू-स्खलन के चलते मार्ग पर कीचड़ आने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही है। इसकी सबसे अधिक मार किसानों व बागबानों पर पड़ रही है।

शिमला में कहर बनकर बरसी थी बारिश

शिमला में रविवार और सोमवार को बारिश कहर बनकर बरसी थी। शिमला में 116 वर्षों बाद इतनी अधिक बारिश दर्ज की गई थी। 24 घंटों की बारिश ने ही जिला में करोड़ों रुपए की संपत्ति को चपत लगाई है। बारिश से अभी भी जिला में नुक्सान का खतरा बना हुआ है।