कोटला के दो घरों में घुसा मलबा

धनेड़ — रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है। सोमवार सुबह छह बजे ग्राम पंचायत ललीन के ग्राम कोटला में भारी बारिश से साथ लगती पहाड़ी से सैकड़ों टन मलबा दो घरों में घुस गया। पहाड़ी से जिस समय मलबा गिरा, उस समय सिमरो देवी परिवार सहित अपने पति की 13वीं की रस्म अदा करने की तैयारी कर रहा था। ज्ञात रहे कि तीन अगस्त को सिमरो देवी के पति की मौत हो गई थी। 13वीं की रस्म मंदिर में अदा की गई। सिमरो देवी गरीब परिवार से संबंधित है व बीपीएल सूची में शामिल है। अगर हादसा कुछ समय बाद होता, तो जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। जैसे ही मलबा गिरा, परिवार ने चीखना-चिलाना शुरू कर दिया। सभी ने घर की छत पर जाकर जान बचाई। बाद में ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्राम पंचायत उपप्रधान राजकुमार ने प्रशासन को फोन पर हादसे की जानकारी दी, जिससे हमीरपुर पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड टीम व आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई।  कानूनगो बलवंत सिंह ने बताया कि दो परिवारों सिमरो देवी पत्नी स्व. राम प्रकाश व राजेश कुमार पुत्र स्व. बिहारी लाल के घरों में मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है।  हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर भी पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे। विधायक ने हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया।