कोर्णाक उद्योग घूमे हिमालयन के छात्र

कालाअंब —हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बीबीए के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को कोर्णाक उद्योग मोगीनंद में एकदिवसीय इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट द्वारा किया गया।  इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों को इस भ्रमण के लिए अकेडमिक डीन डा. एसके गर्ग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डा. गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को क्लास रूम के अंदर सैद्धांतिक ज्ञान देना ही नहीं या सिलेबस पूरा करवाना ही नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी देना है जो कि केवल इंडस्ट्रीज विजिट से ही पूर्ण होता है। इस विजिट का नेतृत्व सहायक प्रोफेसर भावना अरोड़ा, दीपिका कोहली एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर प्रवीन शर्मा ने किया। कोर्णाक उद्योग के एचआर प्रबंधक कमलेंद्र परमार द्वारा विद्यार्थियों को कोर्णाक गु्रप के चार कंपनियों का भ्रमण करवाया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एचआर विभाग से किस प्रकार से कार्य किया जाता है और कौन-कौन से रजिस्टर बनाए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ईएसआई, पीएफ, इंश्योरेंस संबंधी जानकारी भी दी। कोर्णाक गु्रप के डायरेक्टर रूपेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को कोर्णाक गु्रप के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव से रू-ब-रू करवाया तथा विद्यार्थियों को बताया कि उनकी कंपनी में एचआर, फाइनेंस एवं मार्केटिंग में उनके लिए क्या-क्या विकल्प उपलब्ध हैं। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रूपेंद्र ठाकुर से भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका उन्होंने  संतोषजनक जवाब दिया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान जैसे वित्त मार्केटिंग एवं एचआर डेवलेपमेंट संबंधी जानकारी हासिल की। इस इंडस्ट्रीयल विजिट को लेकर विद्यार्थियों में बड़ा उत्साह देखा गया। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने इस विजिट के आयोजन के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की सराहना की। साथ ही उन्होंने कोणार्क उद्योग के अधिकारियों का भी विद्यार्थियों को औद्योगिक जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया।