खबरदार! अगले दो दिन सारे हिमाचल में कहर बरपाएगा मानसून

शिमला — बारिश से फिलहाल हिमाचल का पिंड छूटने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी गुरुवार और शुक्रवार को पहाड़ों सहित प्रदेश के मैदानी इलाकों में धुआंधार बरसात की आशंका है। विभाग का पूर्वानुमान है कि मैदानी जिलों के अतिरिक्त शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा और सिरमौर में भारी बारिश होगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। बता दें कि मानसून की मार से हिमाचल पहले ही कराह रहा है। ऐसे में फिर भारी बारिश की चेतावनी ने प्रदेशवासियों को डरा दिया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने बुधवार के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर बना रहा। मौसम बिगड़ने की आशंका के बीच ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ आपसे हरसंभव ऐहतियात बरतने की अपील करता है।