खराब परिणाम पर वेतन वृद्धि रोकना ठीक नहीं

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

हमीरपुर — प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से मांग की है कि जिन अध्यापकों का परीक्षा परिणाम कम है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए व पहले वर्ष में ऐसे अध्यापकों को वार्निंग दी जाए। यदि फिर भी परीक्षा परिणाम कम आता है, तभी अगले वर्ष उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। संघ ने खराब परीक्षा परिणाम के लिए मात्र अध्यापकों को ही उत्तरदायी ठहराते हुए उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने पर कड़ा एतराज जताया है। संघ के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश्वर सलारिया, प्रदेश महामंत्री यशवीर जम्वाल, अध्यक्ष कोर कमेटी केवल ठाकुर, प्रदेश प्रेस सचिव विकास धीमान ने कहा कि अगर कोई अध्यापक पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा परीक्षा परिणाम दे रहा है और  किसी वर्ष उसका परीक्षा परिणाम खराब रहता है, तो उससे बिना स्पष्टीकरण लिए हुए ही उसकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकना तर्कसंगत नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमन शर्मा, विक्रम वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री विनोद शर्मा, प्रधान जिला बिलासपुर संजीव शर्मा, महासचिव जिला हमीरपुर रविदास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गढ़वाल, अनिल धीमान, दलजीत चौहान, प्रीतम कौशल आदि सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App