खिलाडि़यों की डाइट राशि बढ़ाएगी सरकार

By: Aug 24th, 2018 9:24 pm

शिमला – हिमाचल प्रदेश में सरकार खिलाडि़यों की डाइट राशि को बढ़ाएगी साथ ही स्कूली खेलों में भाग लेने वाले बच्चों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मिले इसका पूरा ख्याल किया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को  सदन में किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल कैलेंडर भी तैयार किया जा रहा है, जिस पर शिक्षा विभाग व खेल विभाग मिलकर काम करेगा। दोनों विभाग बच्चों की बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए मैकेनिज्म तैयार करेगा। सदन में एक सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाडि़यों की डाइट राशि काफी कम है। वर्तमान में ये राशि बहुत कम है, जो कि चिंता की बात है। स्कूली बच्चों के टूर्नामेंट बेहतर तरीके से हों, जिसमें किसी तरह की कमी न रहे इसे सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। खेल विभाग और शिक्षा विभाग इसपर ध्यान देंगे। टूर्नामेंट के लिए बच्चों को ले जाने में जोखिम रहता है, क्योंकि छोटी-छोटी गाडि़यों में ठूंस-ठूंस कर बच्चे भरे जाते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इस तरह से ओवर लोडिं़ग न हो इसका भी ध्यान रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App