खेतों में सड़ने लगी लाखों की गोभी

केलांग —खेतों में फसल तो तैयार है, लेकिन सब्जी मंडी तक ले जाएं कैसे। कृषि मंत्री की गृह जिला की यह तस्वीर सबको हैरान करने वाली है। गाडि़यों की कमी लाहुल के किसानों पर इस कद्र भारी पड़ रही है कि लाहुल के खेतों में लाखों रुपए की गोभी की फसल सड़ने के कगार पर पहुंच गई है। लिहाजा इस समस्या को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को लाहुल-स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल की अध्यक्षता में उपायुक्त लाहुल-स्पीति से मिले। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है, जिसमें उन्होंने लाहुल में किसानों को ट्रक उपलब्ध करवाने की मांग की है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सहगल का कहना है कि घाटी के किसानों को गाडि़यां उपलब्ध न होने से उनकी गोभी की फसल खेतों में सड़ना शुरू हो गई है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि जिला में सामान लेकर आने वाले ट्रकों को खाली घाटी से न लौटने दिया जाए। उन्हें यहां के किसानों की फसल को ले जाने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को मालवाहक गाडि़यां न मिलने से लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत करने के बाद अगर गाड़ी उपलब्ध भी हो रही है, तो व्यापारी अपनी मर्जी के दाम उन्हें दे रहे हैं और इसका सीधा-सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है और उन्हें कम दाम पर ही फसलों को बेचना पड़ रहा है। यही नहीं उन्होंने मांग की है कि रोहतांग टनल का सामान लेकर आने वाले ट्रकों को भी लाहुल भेजा जाए, ताकि यहां के किसानों को गाडि़यां उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी सिंह चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे अपने स्तर पर भी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाएंगे। बहरहाल लाहुल के किसानों की लाखों रुपए की गोभी की फसल खेतों में सड़ने के कगार पर पहुंच चुकी है। लिहाजा अब कांग्रेस ने भी समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी का भी ऐलान कर दिया है।