खोखण नाले के जख्मों हटाने में जुटा भुंतर

भुंतर —खोखण नाले की तबाही के जख्मों के बाद जिला कुल्लू के भुंतर शहर की मेन मार्केट मलबा हटाने में लग गई है। मलबे को हटाने के लिए सोमवार के बाद मंगलवार को भी नगर पंचायत की टीम यहां सुबह से ही तैनात रही है और हालात को सामान्य करने का मिशन चलाया। दो जेबीबी नगर पंचायत की ओर से मलबे को हटाने के लिए लगी रही तो चार टिप्पर दिन भर मलबे को उठाते रहे।  खोखण नाले के एक ही उफान ने भुंतरवासियों को असामान्य कर दिया और खौफ  पैदा कर दिया है। बारिश के कारण सोमवार को मची तबाही हालांकि मंगलवार को शांत हो गई और मौसम पूरी तरह से साफ  होने के कारण यहां पर राहत कार्य भी आसानी से चलाया जा सका। नगर पंचायत भुंतर के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर, उपप्रधान नीना राणा और नगर पंचायत पार्षद यहां पर मौके का जायजा लेते रहे तो प्रदेश भाजपा महामंत्री राम सिंह ने भी शहर का दौरा किया।