गलोड़ की होनहार छात्राओं को मिलेगा सम्मान

 हमीरपुर -होनहार बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘करियर काउंसलिंग’ के दूसरे पड़ाव का आगाज 30 अगस्त को होगा। दूसरे चरण में गलोड़ क्षेत्र की छात्राओं को उपायुक्त डा. ऋ चा वर्मा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान इन छात्राओं को करियर निर्धारण के बारे में भी एक्सपर्ट्स द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। बहरहाल हमीरपुर प्रशासन अब केवल बेटियों को बचाएगा और पढ़ाएगा ही नहीं, बल्कि उन्हें मुकाम पर भी पहुंचाएगा। इसके तहत प्रशासन दसवीं के बाद बेटियों को भविष्य में उनका करियर चुनने के लिए टिप्स देगा। करियर काउंसिलिंग के लिए जिला प्रशासन ने गलोड़ से 50 से 60 मेधावी छात्राओं की सूची तैयार की है। उल्लेखनीय है कि कन्या स्कूल हमीरपुर में गत 25 जून को जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के लांच होने के बाद अब इसे विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किया जा रहा है, ताकि जिला का कोई कोना न छूटे और यहां की कोई भी बेटी इस सुविधा से महरूम न रह जाए। इसमें आईसीडीएस विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग हमीरपुर के डिप्टी डायरेक्टर से इन मेधावी छात्राओं की सूची मंगवाई गई है।