गुड न्यूज! इलेक्ट्रॉनिक्स सामान हुआ सस्ता

हमीरपुर – जीएसटी की घटी दरों का असर बाजार में दिखने लगा है। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की कीमतों में आई कमी के बाद शहर में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। उपकरणों पर कर की दर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करने के बाद शहर में एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण सस्ते हो गए है। शहर के कारोबारियों के अनुसार दुकानों पर लोगों की पूछताछ बढ़ गई है और कुछ पहले की अपेक्षा खरीददारी भी बढ़ गई है। स्वागत एसोसिएट हमीरपुर के एमडी कनव शर्मा ने बताया कि स्माल अप्लायंस सहित अन्य उत्पादों की नई कीमतें लागू हुई है। जीएसटी स्लैब में आए बदलाव के बाद 24 इंच एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रीजरेटर आदि की कीमतें कम हुई हैं। दस हजार रुपए के उत्पाद पर सात से आठ सौ रुपए कम हुए हैं। अब उपकरणों पर सिर्फ 18 फीसदी ही कर लिया जा रहा है। इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दाम पहले से कम हुए है। इस कमी के कारण लोगों का उत्साह बढ़ा हुआ है। बाजार में भी रौनक बढ़ने लगी है। एमडी कनव शर्मा ने बताया कि 24 इंच का जो एलईडी 14990 का बिकता था, वह अब जीएसटी में आए बदलावों के बाद 13491 रुपए तक बेचा जा रहा है। इसके अलावा दस हजार रुपए का माइक्रोवेव कमी आने के बाद नौ हजार रुपए तक उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं, 6.5 किलो सेमी वाली वाशिंग मशीन जो दस से 16 हजार रुपए तक मार्किट में उपलब्ध है, वह अब कम होकर 9200 से लेकर 13 हजार रुपए तक मिल रही है। फ्रिज की दरों में भी कमी आई है। दस से 15 हजार रुपए तक का फ्रिज 9500 से लेकर 14 हजार सात सौ तक उपलब्ध है। बहरहाल नए दामों में आई गिरावट के बाद दुकानदारों को उम्मीद है कि बाजार में तेजी आएगी।