गुरुओं को सिखाए जा रहे वित्तीय प्रबंधन के गुर

सोलन  —स्कूलों को प्रभावी ढंग से चलाने के  इन दिनों सोलन में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों को गुर सिखाए जा रहे हैं। विभाग की ओर से प्रधानाचार्यों के लिए विशेष वित्तीय एवं स्कूल प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के छह जिलों के 45 प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में किन्नौर, सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर एवं ऊना प्रधानाचार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य को विशेषतौर पर जलवायु परिवर्तन, कम्युनिकेशन स्किल्ज, ऑडिट ऑब्जेक्शंस, सर्विस मैटर, ट्रेजरी इशूज, आफिस, पे फिक्सेशन, लीव रूल्स, प्रोफाइल ऑफ हैड्स ऑफ इंस्टीच्यूशंस, नालेज एंड प्रीजरवेशन ऑफ हिमाचल कल्चर जैसे गंभीर एवं ज्वलनशील मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्यों की उनके स्कूल से संबंधित हर व्यावहारिक समस्या का भी निदान दिया जाएगा, ताकि स्कूलों में बच्चे प्रभावी ढंग से गुणवत्तापूर्ण और अपने जीवन से जुड़ी शिक्षा प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम सह समन्वयक प्रो वीना ठाकुर ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यहां आए प्रधानाचार्यों को अपने संस्थान में प्रबंधन पर अवश्य दक्षता प्राप्त होगी। इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए इसमें प्रो. रीटा शर्मा, मनोज कुमार, आरके गुप्ता, पे्रम सागर शर्मा, प्रभात शर्मा, एसके शर्मा, मधुबाला, डा. एचएस सुमन, डा. श्रीकांत नेगी, डा. दीपक ठाकुर, डा. ओसी हांडा का भी योगदान रहा।