गोयला गांव में खतरे की जद में मकान

By: Aug 18th, 2018 12:10 am

नालागढ़— नालागढ़ उममंडल की बुवासनी पंचायत के तहत गोयला गांव भारी बारिश के कारण संकट में आ गया है। इस गांव के मकानों को भू-स्खलन के कारण खतरा पैदा हो गया है और लोग अपने मकानों को छोड़कर अंयत्र रहने को लाचार हो गए है। गांव में मची तबाही से लोग परेशान हो गए है और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नालागढ़ से मिला और गांव की सुध लेने और पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव को जाने वाली सड़कों को भी भारी क्षति पहुंची है और भू-स्खलन के कारण कई जगह से मार्ग अवरूद्ध हो गए है, जिसके तहत लोनिवि द्वारा यह विशेष रूप से सुध लेने की भी मांग उठाई गई है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई के अलावा ग्रामीण मेहर चंद, परसराम, आशा राम, राम सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामचंद्र, पोला राम, बंत कुमार, हरिराम, मनी राम, बुधराम, देशराज, बग्गा राम, मीना देवी, किरपा राम आदि ने कहा कि भारी बारिश के कारण गोयला गांव में तबाही मची हुई है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि गांव में भू-स्खलन के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग से मंगवाई गई है, वहीं सड़क मार्ग को दुरुस्त बनाने के लिए लोनिवि के निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की हरसंभव मदद करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App