घरयाणा में पानी से वंचित 12 परिवार

सुन्नी -शिमला ग्रामीण के विकास खंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत घरयाणा के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा एक बस्ती के लोगों को बाहरी कहकर पेयजल से वंचित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घरयाणा की बस्ती जाबली के 10-12 परिवारों को पेयजल स्रोत से आबंटित होने वाली पेयजलापूर्ति पिछले कुछ समय से बाधित है। पेयजल स्रोत में पानी की कमी होने के कारण क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उक्त बस्ती को पानी देने से मना कर दिया है। बस्ती में कुछ परिवारों ने लंबे समय से जमीनें खरीदकर वहां मकान बना रखे हैं। एक दो परिवार को छोड़कर अधिकांश परिवार तहसील सुन्नी के अन्य गांव से ही यहां आकर बस गए हैं। अभी तक जिस पेयजल स्रोत से उक्त बस्ती को पानी आबंटित किया जाता रहा है। अब उसमें कमी आने से ग्रामीणों ने पेयजल देने से मना कर दिया है। हालांकि सिंचाई एवं जनस्वस्थ्य विभाग द्वारा उक्त बस्ती को नई पाइपलाइन भी बिछाई गई है, परंतु ग्रामीण उसे जोड़ने का विरोध कर रहे हैं। जिस कारण बस्ती में कई महीनों से पानी की आपूर्ति बंद है। इस बारे में अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल सुन्नी के अधिशासी अभियंता दिनेश लोहिया ने बताया कि समस्या के शीघ्र समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। पंचायत प्रधान ज्योतिका ने बताया कि प्रभावितों की ओर से पंचायत में इस प्रकार कोई मामला नहीं आया है।