घरों पर लगे टावरों का जमा नहीं हो रहा टैक्स

 बिलासपुर  —घरांे में लगे टावरों का हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए नगर के लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बिलासपुर शहर में हाउस टैक्स की प्रक्रिया शुरू हुए कई माह हो गए हैं, लेकिन अभी तक भी घरों में लगे टावरों का हाउस टैक्स लोग जमा करवाने के लिए आनाकानी कर रहे है। इसके चलते नगर परिषद को इन लोगों से हाउस टैक्स लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन नप का कहना है कि अगर यह लोग टैक्स जमा नहीं करवाते हैं तो इन लोगों को जल्द ही नोटिस जारी करेगी, ताकि समय से यह टैक्स भी जमा हो जाए। नगर परिषद के अधिकारी बताते हैं कि घरांे के लगे टावर का टैक्स दस हजार किया गया है। एक टावर लगाने वालों से दस हजार वसूले जा रहे है और दो टावरों को लगाने वालों से 20 हजार। वहीं, बिलासपुर शहर में 18 ऐसे लोग हैं, जिनके घरों में टावर लगे हुए हैं, लेकिन वे लोग इन टावरों का टैक्स जमा नहीं करवा रहे है। अभी तक नप के पास  दो लोगों के टैक्स जमा हुआ है और बाकी लाखों की राशि अभी तक भी फंसी हुई है। वहीं, ऐसा ही वाकया इंडस्ट्रियल एरिया का बना हुआ है, क्योंकि इस एरिया के लोग हाउस टैक्स जमा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। सूत्र बताते हैं कि इंडस्ट्रियल एरिया के परिवार हाउस टैक्स देने को मनाही कर रहे है, क्योंकि उनका कहना है कि वे पहले से ही इस भूमि का आठ प्रतिशत इंडस्ट्रील विभाग को देते हैं। इस दौरान अब फिर से नगर परिषद को हाउस टैक्स देने का कोई औचित्य नहीं बनता है। अब नगर परिषद को इस एरिया का हाउस टैक्स गले की फांस बनता जा रहा है, क्योंकि इस एरिया में सिर्फ 114 परिवार है, जिनमें से कुछ परिवारों ने ही हाउस टैक्स जमा करवाया है। बाकी बचे परिवार हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। इसके चलते नगर परिषद को इस एरिया से टैक्स निकालना मुश्किल हो गया है। उधर, इस संदर्भ में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केआर ठाकुर को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।