घुमारवीं में 12 मकान- 10 गोशालाएं गिरीं

घुमारवीं —मूसलाधार बारिश ने घुमारवीं में तांडव मचाया है। बारिश होने से ल्हासे गिरने व डंगे धंसने से उपमंडल की 55 संपर्क सड़कें बंद रहीं। अधिकांश गांव सोमवार को उपमंडल मुख्यालय से कटे रहे। इससे करीब लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। बारिश से हिमाचल पथ परिवहन निगम व निजी बसों के रूट प्रभावित रहे। मूसलाधार बारिश से घुमारवीं में 12 मकान तथा 10 गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है, जिससे 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। लैंड स्लाइडिंग होने से कई घरों को खतरा बना हुआ है, जबकि मूसलाधार बारिश से सीर खड्ड का पानी उफान पर रहा। इससे सीर खड्ड पर आईपीएच विभाग की 20 योजनाएं प्रभावित हुईं। इससे सोमवार को करीब 50 हजार लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। आईपीएच विभाग को करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। योजनाओं की मरम्मत होने के कारण सीर खड्ड से मिलने वाले पानी के लिए घुमारवीं शहर सहित आसपास क्षेत्रों के लोगों को एक-दो दिन इंतजार करना पड़ेगा। मूसलाधार बारिश होने के कारण सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रही। हालांकि सुबह स्कूल खुल गए थे, लेकिन उपायुक्त के आदेशों की जानकारी मिलने के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।