चंडीगढ़ में दो सगे भाइयों पर गिरा पेड़

अचानक बाइक को लिया चपेट में; मौके पर मौजूद लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, एक सवार की मौत

चंडीगढ़ — चंडीगढ़ शहर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सेक्टर- 10 में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दो बाइक सवार सेक्टर 10 ए में माउंटव्यू होटल के सामने वाली सड़क से गुजर रहे थे, तभी वहां सड़क किनारे लगा एक पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा और बाइक सवार दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने मदद कर दोनों युवकों को पेड़ के नीचे से निकाला और सेक्टर.16 के अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। डाक्टर के मुताबिक घायल युवक इस घटना से सहमा हुआ है और कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। मृतक की पहचान दिनेश निवासी नयागांव के तौर पर हुई है। घायल युवक का नाम राजेश है। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई थे और दोनों ही सेक्टर 17 स्थित एक प्राइवेट शोरूम में बतौर सेल्समेन का काम करते थे। रोजाना की तरह दोनों अपने काम पर जा रहे थे कि सेक्टर 10 के होटल माउंटव्यू के पास दोनों पेड़ की चपेट में आ गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हार्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया। चंडीगढ़ नगर निगम के हार्टिकल्चर विभाग के एक्सईएन किशन पाल सिंह ने पेड़ गिरने से हुए इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर में कमजोर हो चुके पेड़ों को तुरंत हटाया जाएगा।