चंबा मिंजर में छाई कुल्लवी नाटी

कुल्लू  —सूत्रधार कला संगम के लोक कलाकारों का 20 सदस्यीय दल चंबा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू जिले के खुबसूरत लोकनृत्य (कुल्लवी नाटी) की बेहतरीन मनमोहक प्रस्तुति पेश करके वापस कुल्लू लौटा।  सूत्रधार के लोक नर्तकों ने कुल्लू जिले की पारंपरिक नाटी को प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित सभी दशकों का अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दिल जीत लिया और सभी ने कुल्लू के लोकनृत्य की बहुत प्रशंसा की। इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि  मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार जय राम ठाकुर रहे।  इन्होंने भी इस कुल्लवी लोकनृत्य का आनंद लिया। संस्था के महासचिव एवं लोकनृत्य प्रभारी सुंदर श्याम तथा लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा के दिशानिर्देशन तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संगीत प्रभारी यनिंद्र कपूर की देखरेख में तैयार इन सभी कलाकारों ने खड़ीयातए तरासए बांठड़ा, ढीली नाटी, गोरखा नाटी, तिनकी, लालड़ी आदि नाटियों से परिपूर्ण कुल्लवी लोकनृत्य (कुल्लवी नाटी ) की बेहतरीन प्रस्तुति दी। सूत्रधार कला संगम के इस दल के कुल्लू वापस पहुंचने पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन एवं समस्त कार्यकारिणी ने इनका स्वागत किया और इनकी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए इनकी सराहना की। इस 20 सदस्यीय कलाकरों के दल में सुलभ कौशल,  शुभम सेन, भूपेन्द्र ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, निशांत, पुरुषोतम, शंभरा देवी, अंकिता, कृष्णा, पल्लवी राणा, प्रिया, सुजाता, जीवन, निखिल, अमित, गुड्डू राम, पूर्ण चन्द, सोहन लाल, सेस राम व दल प्रभारी सीमा शर्मा शामिल हुए।