चहेतों को पानी पिला रही नप सोलन

सोलन— नगर परिषद सोलन पेयजल वितरण सिस्टम में पूरी तरह फेल हो गई है। ढीली वितरण व्यवस्था के चलते शहर के हजारों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। शहर का कोई वार्ड ऐसा नहीं है जहां मौजूदा समय में लोग पेयजल संकट से न जुझ रहे हो। लेकिन कई वार्ड ऐसे भी जहां 10-12 दिनों से पानी की एक बूंद नहीं टपकी है।  इन वार्डों के लोगों को पेयजल संबधी अनेक समस्याएं झेलनी पड़ रही है। वार्ड-11 के तहत खुंडीधार कालोनी व सांइटिस्ट कालोनी में बीते 12 दिन से लोग पेयजल की राह देख रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कालोनियों के कुछ घरों को जानबूझ कर पेयजल नहीं दिया जाता, क्योंकि इन घरों से संबंधित वार्ड के की-मैन की जेब गर्म नहीं की जाती। जिन मकान मालिकों द्वारा की-मैन की जेब गर्म की जाती है उन घरों को भरपूर पानी दिया जाता है। यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि अब लोगों को ऐसी जगहों से पीने के लिए पानी ले जाना पड़ रहा है जहां लोग हाथ धोना भी पसंद नहीं करते। यही हाल वार्ड-सात का भी है। यहां लोगों को सात दिन पूर्व पेयजल नसीब हुआ था।  स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां नप द्वारा अपने चहेतों को भरपूर पानी दिया जा रहा है जबकि अन्य लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। इनका यह भी कहना है कि वार्ड-सात में कई ऐसी पाइपलाइनें हैं जिनमें हर दूसरे दिन पानी की आपूर्ति दी जा रही है। लोगों का आरोप है कि नप के अधिकारियों का नप कर्मचारियों पर बिलकुल भी कंट्रोल नहीं है। इस कारण की-मैन अपनी मनमर्जी से पेयजल वितरण करते हैं।