चार दिन में दूसरी बार हिला कांगड़ा जिला

 शिमला— भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील कांगड़ा जिला में लगातार आ रहे झटकों से लोग सहम उठे हैं। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, मगर बार-बार आ रहे झटकों ने जनता की चिंता बढ़ा दी है। कांगड़ा में सोमवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो चार दिन में दूसरी बार है। भूकंप के झटके सोमवार रात को एक बजकर 18 मिनट पर आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। तीव्रता कम होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले कांगड़ा में 27 जुलाई को भूकंप के झटके आए थे। उस रोज भूकंप दिन के समय आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी। कांगड़ा भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है।