जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन

अमृतसर— शहीदों की पावन धरती जलियांवाला बाग में 72वां स्वतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक डाक्टर राजकुमार वेरका ने मुख्य रूप से पहुंच कर झंडा रोहण की रस्म अदा की। डाक्टर वेरका ने युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने और अपने देश पर कोई आंच न आने देने की शपथ भी दिलाई। डाक्टर वेरका ने अपने भाषण में कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस की महतवत्ता को समझना चाहिए। इस दिन भारत आज़ादी मिली थी। हमें स्वतंत्र रूप से जीने के अधिकार मिले थे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हर धर्म के लोग रहते हैं, इसलिए भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें हर धर्म ए राजनीती से ऊपर उठकर देश में फैलने वाली कुरीतियों के खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ फिरकू ताकतें आज 20-20 रेफरेंडम के नाम पर देश को तोड़ने की कोशिश में हैं, लेकिन आज हमें मिलकर उनका सपना चकनाचूर करना है। डा. वेरका ने जलियांवाला बाग़ में सभी लोगों को ड्रग्स जैसी बीमारी को त्यागने और देश के भले के लिए हर अच्छा कार्य करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर पांच स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित भी किया गया।