जानकारियां : सबसे अधिक दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी

देश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी अब विवेक एक्सप्रेस है। असम को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली इस रेलगाड़ी का परिचालन 19 नवंबर, 2011 को पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी की जयंती से शुरू हुआ । केंद्र सरकार के पूर्वोतर क्षेत्र विकास मंत्री पवन सिंह घाटोवर ने 19 नवंबर, 2011 को असम के डिबू्रगढ़ स्टेशन से झंडी दिखाकर इसे रवाना किया डिबू्रगढ़़ (असम) से कन्याकुमारी तक कुल 4286 किमी की दूरी यह साढ़े बयासी घंटे में तय करेगी। सप्ताह में एक बार चलने वाली यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार रात्रि 11ः45 बजे डिबू्रगढ़़ से रवाना होकर बुधवार प्रातः 10ः25 पर कन्याकुमारी पहुंचेगी। लगभग इतना ही समय इसकी वापसी यात्रा में लगेगा। इस रेलगाड़ी के परिचालन से पूर्व जम्मू तवी व कन्याकुमारी के बीच 3715 किमी की दूरी तय करने वाली हिमसागर एक्सप्रेस देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी थी।