जिला भर में बारिश से भारी तबाही

कुल्लू  —जिला कुल्लू में एक बार फिर कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। जिससे लोगों को भारी क्षति पहुंची है साथ ही जिलाभर में नदी नालों में आई बाढ़ से यहां भुंतर, आनी, बजौरा, अखाड़ा बाजार बाढ़ के चलते जलमग्न हो गया है। देर रात एक बजे से जारी भारी बारिश के चलते जगह जगह पर भारी नुकसान बाढ़ के कारण से झेलना पड़ा है। जहां एक और देर रात मनिकर्ण के कटागला में बादल फटने से तबाही मची है। वहीं, सोमवार सुबह ही यहां खोखण नाले में बाढ़ आने से भूंतर बाजार, अखाड़ा बाजार व बजौरा जलमग्न हो गया। खोखण नाले में आई बाढ़ के कारण से सारा पानी भूंतर बाजार में आ पहुंचा। इस कारण से यहां व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है। जाने से यहां भारी नुकसान हुआ है। यहां बजौरा में कुछ समय पहले तैयार हुए गौसदन में करीब 70 गाय को रखा गया था। जहां पर साथ लगते नाले में आई बाढ़ से स्थानीय लोगों की माने तो करीब 62 गाय बह गई और महज आठ के करीब गाय बच्ची होगी।  उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं गुई यह महज एक रियूमर है। वहीं, बारिश के चलते कुल्लू से लेकर मनाली नेशनल हाईवे भी यहां जिनभर जोखिम भरा बना रहा।  व्यास नदी व पार्वती नदी में अपना रौद्र रुप धारण किए हुए है। प्रशासन ने व्यास नदी के किनारे पर बसे लोगों को भी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा है।  यहां भारी बारिश के चलते बिजली विभाग, आईपीएच व लोक निर्माण विभाग को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

बारिश से हुआ नुकसान

बजौरा गौसदन में 62 मवेशी बहे

भूंतर में 100 से अधिक दुकानों व 50 के करीब घरों में घुसा मलबा व पानी

कटागला में दो मकान, कैपिंग साइट क्षतिग्रस्त

सुरक्षित निकाले फंसे तीन  इजराइली पर्यटक

एनएच 305 पर भूस्खलन, मार्ग अवरुध

चड़ीगढ़ -मनाली मार्ग पर बनाला के पास आई बाढ़ से 8 घंटे मार्ग रहा बंद

लारजी सैंज मार्ग पर पागल नाला में आई बाढ़, मार्ग अवरुध

लोक निर्माण, आईपीएच व बिजली विभाग को करोड़ों का नुकसान