झंगोली में बहा पुल

 अंब  —अंब-मुबारिकपुर एनएच मार्ग के मध्य निर्माणाधीन झंगोली पुल का वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से यहां से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। चिंतपूर्णी व तलवाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया गगरेट व दौलतपुर से लंबी दूरी तय कर अपने गंतव्य की और जाना पड़ रहा है। उक्त पुल का पिछले करीब दो वर्ष से कार्य चला हुआ है। जिस गति से इस पुल का कार्य चल रहा है, उससे लगता है कि इस पुल का कार्य अगले दो वर्ष तक भी मकम्म्ल नहीं हो पाएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने 20 जून 2018 को प्रकाशित अपने समाचार में इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने के संकेत दे दिए थे। रविवार रात्रि हुई मूसलाधार बारिश के चलते झंगोली खड्ड का पानी उफान पर आने से इस पुल के साथ एक बनाया गया वैकल्पिक पुल ध्वस्त हो जाने से यहां से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सोमवार को सैकड़ों लोग अपनी मजबूरी के चलते मुबारिकपुर से पांच किलोमीटर का पैदल सफर तय कर अंब पहुंचे। चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेलों के चलते श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतें पेश आई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह वैकल्पिक पुल ध्वस्त हो चुका है। फिलहार पुल के दोनों तरफ करीब एक-एक किलोमीटर तक ट्रकों की कतारें लग गई है। अंब मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से पैदल चलकर पहुंचना पड़ा। एसडीओ एनएच एचसी कौशल ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग को ठीक करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन खड्ड में पानी का बहाव अधिक होने से कुछ दिक्कतें आ  रही है।