टीहरा में गरजे मनरेगा मजदूर

टीहरा-सरकाघाट —हिमाचल राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से डरवाड़ पंचायत के 150 मनरेगा मजदूरों को स्वीकृत वाशिंग मशीनें, सोलर लैंप, इंडक्शन हीटर और छात्रवृत्ति के चेक वितरित न होने पर मंगलवार को टीहरा बस स्टैंड पर मजदूरों ने धरना दिया, जिसका नेतृत्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने किया।  उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गत वर्ष मनरेगा मजदूरों को ये सामग्री स्वीकृत की गई थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते वितरित नहीं कि गई थी,  जिसे नई सरकार के गठन के बाद वितरित करने का कार्य बोर्ड ने शुरू किया था और इस वर्ष 31 मार्च तक वितरण करने की योजना बनाई थी, लेकिन धर्मपुर के विधायक व वर्तमान भाजपा सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस वितरण को रोक दिया और स्वयं वितरित करने के निर्देश बोर्ड के कर्मचारियों को दिए हैं, जिसके चलते दो मार्च से 20 जून तक 11 स्थानों पर उनकी अध्यक्षता में सामान का वितरण हुआ है, लेकिन ग्राम पंचायत डरवाड़ के 150 मजदूरों का सामान अभी तक भी वितरित नहीं हुआ है। भूपेंद्र सिंह ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर सामान वितरण में देरी कर रहे हैं, जबकि वे तीन-चार बार डरवाड़ पंचायत में इस दौरान आ चुके हैं और पिछले एक सप्ताह से भी धर्मपुर में ही हैं, लेकिन मजदूरों के सामान को नहीं बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के अन्य क्षेत्रों में सामान का वितरण 31 मार्च से पहले बोर्ड के कर्मचारियों ने कर दिया है, लेकिन धर्मपुर में हिमाचल किसान सभा और मजदूर संगठन सीटू द्वारा बोर्ड से पंजीकृत करवाए गए मनरेगा मजदूरों के लाभ वितरण में वह अनावश्यक रूप से रोड़ा अटका रहे हैं और मजदूरों को परेशान कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने व उनकी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने मजदूरों का आज तक एक भी पंजीकरण व सामान स्वीकृत करवाने में कोई भूमिका नहीं निभाई है, लेकिन अब वितरण के माध्यम से राजनीति कर रहे हैं, जिस कारण मजदूरों का स्वीकृत सामान समय पर वितरित नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार के आठ महीने के कार्यकाल में अभी तक राज्य श्रर्मिक कल्याण बोर्ड का चेयरमैन ही नियुक्त नहीं हुआ है, जिस कारण और मजदूरों के लाभ स्वीकृत ही नहीं हो पा रहे हैं, जो कि मंत्री के करने का काम है, जिसकी किसान सभा व मनरेगा मजदूर यूनियन कड़ी निंदा करती और चेतवानी देती है कि यदि मंत्री की कार्यप्रणाली इसी प्रकार रहेगी तो मजदूर उसका सड़कों पर उतर कर विरोध करने के लिए मजबूर होंगे। मंगलवार के  धरने में किसान सभा के रंताज राणा, मोहन लाल, करतार सिंह, राम चंद, ओम चंद, रूप चंद, मेहर सिंह के अलावा गरली, घरवासडा, भड्डू, अंसवाई, चस्वाल, चतरैना, डरवाड़-एक व दो वार्डों के दर्जनों महिला मनरेगा मजदूरों ने धरने में भाग लिया और चेतावनी दी कि यदि जल्दी सामान वितरण नहीं हुआ तो मजदूर भूख हड़ताल शुरू करेंगे।