टोरंटो फेस्टिवल में हिमाचली फिल्म

अवार्ड विजेता रितु-तेनजिंग की ‘दि स्वीट रिक्यूम’ होगी प्रदर्शित

धर्मशाला— 43वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018 को चयनित दो भारतीय फिल्मों में एक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मकलोडगंज के रितु सरिन और तिब्बति तेनजिंग की फिल्म को शामिल किया गया है। अवार्ड विजेता रितु सरिन और तेनजिंग सोनम की नई फिल्म दि स्वीट रिक्किम टीआईएफएफ में सितंबर माह में प्रदर्शित होगी। दि स्वीट रिक्किम को समकालीन विश्व सिनेमा (कंटपरेरी वर्ल्ड सिनेमा) कैटेगरी में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह टीआईएफएफ में विश्व प्रीमियर होगा। इससे पहले वर्ष 2005 में ड्रिमिंग ल्हासा को भी टीआईएफएफ में प्रदर्शित किए जाने पर रितु और तेनजिंग ने कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे। वहीं हिमाचल प्रदेश में पहला धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है। इसमें पहाड़ी रीजन, देश सहित विश्व भर के फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करते हैं। प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला के रहने वाले फिल्म निर्माता भारतीय-तिब्बती जोड़े रितु सरिन और तेनजिंग सोनम की स्वतंत्र रूप से निर्मित दि स्वीट रिक्किम समकालीन विश्व सिनेमा कैटगिरी में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल टीआईएफएफ-2018 में प्रीमियर होगा। यह प्रतिष्ठित समकालीन विश्व सिनेमा अनुभाग के लिए चुनी गई दो भारतीय फिल्मों में से एक है। सरीन और सोनम ने न्यूयार्क के फिल्म निर्माता श्रीहरि साठे के साथ मिलकर नई फिल्म बनाई है। स्वीट रिक्किम बनाने की यात्रा एक कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य रहा। रितु ने बताया कि गैर-पेशेवर अभिनेताओं की एक कम बजट वाली फिल्म बनाने का कार्य आसान नहीं था। शून्य तापमान में 15 हजार फुट और फिर दिल्ली में प्रचंड गर्मी में शूट करना पड़ा।