डीएवी यूनिवर्सिटी में मैथेमैटिक्स-डे

होशियारपुर — डीएवी यूनिवर्सिटी के मैथ्स डिपार्टमेंट की ओर से देश के महान मैथेमैटिशियन श्रीनिवासन रामानुजन की याद में नेशनल मैथेमैटिक्स-डे मनाया गया। यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ के सहयोग से करवाया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीच्यूट के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. एएल सांगल थे। प्रो. सांगल ने स्टूडेंट्स को एड्रेस करते हुए मैथ्स को सीखने और सिखाने के बेहतर तरीकों के बारे में बताया। प्रोग्राम का उद्घाटन प्रो. एएल सांगल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राकेश कुमार महाजन, डीन अकादमिक्स प्रो. देश बंधू गुप्ता और रजिस्ट्रार डा. सुषमा आर्य ने किया। प्रोग्राम में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मैथ्स की आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी एप्लिकेशंस को लेकर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, पोस्टर्स और मैथेमैटिकल रंगोली और क्विज प्रतियोगिएं करवाई गईं। प्रोग्राम में जालंधर के एचएमवी, लायलपुर खालसा, डीएवी और दोआबा कालेजों के 1500 स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया। एचएमवी ने इस प्रोग्राम की ओवरआल ट्रॉफी जीती। स्टूडेंट्स को वाइस चांसलर प्रो. राकेश कुमार महाजन ने इनाम बांटे। प्रो. महाजन ने कहा कि मैथ्स जैसे सब्जेक्ट को भी इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है। स्टूडेंट्स को रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।