तीन महीने में बदलेगी एचपीयू की तस्वीर

By: Aug 7th, 2018 12:20 am

विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति का दावा, सभी को साथ लेकर करेंगे काम

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तीन से चार महीने के भीतर विकास की नई तस्वीर उभर कर आएगी। यह दावा प्रदेश विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने किया है। बता दें कि पिछले एक साल से अधिक समय से रिक्त पडे़ विश्वविद्यालय के मुखिया पद पर प्रो. सिकंदर कुमार की नियुक्ति हो गई हैं। इसके बाद अब विश्वविद्यालय को नया और स्थायी मुखिया मिल गया है। कुलपति भी पदभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। कुलपति प्रो. सिकंदर ने कहा कि सरकार ने उनकी योग्यता को देखते हुए उनकी नियुक्ति इस पद पर की है। कुलपति ने अपनी प्राथमिकताओं में विश्वविद्यालय के विकास को सबसे ऊपर रखा है और इसके लिए वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। कुलपति प्रो. सिकंदर ने दावा किया है कि तीन से चार माह के भीतर विश्चविद्यालय में जो बदलाव  होगा, वह सबको नजर आएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय में हालात सुधरेंगे और लंबित पड़े कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र संघों के कई संगठन हैं। ऐसे में वह हर संगठन से वार्ता करेंगे और सबकी आकांक्षाओं के अनुरूप विश्वविद्यालय को आगे लेकर जाएंगे। नवनियुक्त कुलपति ने विश्वविद्यालय के शोध स्तर को भी और ऊपर उठाने की बात कही है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि विश्वविद्यालय में शोध की गुणवता का स्तर काफी बेहतर है इसे और अधिक बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। केंद्र सरकार और विभिन्न मंत्रालयों से बात कर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों को वहां भेज कर शोध की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा। विश्वविद्यालय में रिक्त पडे़ पदों को भरने को भी कुलपति ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। कुलपति प्रो. सिकंदर का कहना है कि एक वर्ष के भीतर वे विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी तक के सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा।

छात्र संघ चुनावों की बहाली पर होगी बात

प्रदेश विश्वविद्यालय और  कालेजों में बीते चार वर्षों से बैन छात्र संघ चुनावों को लेकर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सिकंदर कालेजों के प्राचार्यों और विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों से बात करेंगे। सभी की राय लेने के बाद ही छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App