थानाकलां में बारिश का कहर

कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर के मकान सहित आधा दर्जन घरों को नुकसान

बंगाणा— बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत थानाकलां में हिमुडा कालोनी में बारिश ने अपना कहर बरपाया है। इस बार बारिश की चपेट में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर के मकान सहित अन्य आधा दर्जन मकान आए हैं। हालांकि बरसात के मौसम में होने वाली इस समस्या से अधिकारी भी भलिभांति अवगत हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिमुडा कालोनी में भारी बारिश के चलते कालोनी के मकानों को नुकसान पहुंचा है। कालोनी में चारों तरफ कीचड़ और पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी सही नहीं होने के चलते यहां पर दूषित व एकत्रित पानी से बीमारियां फैलने का खतरा बन गया है।   बीती रात हुई भारी बारिश में मजबूरी में रात जागकर काटनी पड़ी। हिमुडा कालोनी की समस्या के लिए  लोगों ने कई बार उपमंडलाधिकारी कार्यालय व हिमुडा  कालोनी के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। लेकिन  काई समाधान नहीं हो सका। भारी बारिश के चलते कालोनी  राजिंदर जम्बाल,  दविंद्र भुट्टो, राजिंद्र रॉयल,  संतोष कुमारी,  वीरेंद्र कंवर के मकान को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है। उधर, कालोनी के प्रधान मदन गोपाल बोरा,राजिंद्र रॉयल, केसी डोगरा, मधुबाला, सविता, बबिता, कमलेश, रानी, माया राणा, मंगला, संतोष, सरोज, अंजू, पूनम, राजेंद्र जम्वाल, अंजना ने कहा कि  पानी की निकासी की नालियां बंद पड़ी हैं। वहीं, कॉलोनी में चारों तरफ घास व झाडि़यां का ही साम्राज्य हो चुका है। साथ ही सड़कें नालियां बन चुकी हैं। हिमुडा के एक्सईएन रमेश भाटिया ने कहा कि कालोनी की समस्याओं को जल्द हल करने के निर्देश स्थानीय  हिमुडा एसडीओ  को दे दिए गए हैं। बरसात के बाद सड़क का काम भी शुरू हो जाएगा। वहीं, अन्य समस्याओं का सभी समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।