दस हजार की रिश्वत संग धरा

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सहकारी कृषि सेवा सभा में तैनात सचिव को रंगे हाथों पकड़ा

 चंडीगढ़— विजिलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा गांव बारन, जिला पटियाला की सहकारी कृषि सेवा सभा में तैनात सचिव गुरतेज सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। सचिव गुरतेज सिंह को शिकायतकर्ता अजायब सिंह, निवासी गांव बारन, पटियाला की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि सरकार द्वारा कर्ज राहत स्कीम के अंतर्गत उसका 90,000 रुपए का कर्ज माफ  करने की प्रक्रिया चल रही है, जिस संबंधी सचिव गुरतेज सिंह द्वारा उक्त राहत  कर्जे  को माफ  कराने के बदले 45,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई है और उसके द्वारा पहली किस्त के 35,000 रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं। विजिलेंस की तरफ  से शिकायत की जांच के उपरांत उक्त सचिव को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में दूसरी किस्त के तौर पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दोषी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

बदमाशों ने व्यापारी से लूटे तीन लाख

भिवानी— हरियाणा के जिला भिवानी में नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यापारी पर हमला कर उससे तीन लाख की नगदी छीन ली और व्यापारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। व्यापारी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कार में अपने घर जा रहा था। दादरी गेट पर एकाएक पीछे से आ रही रिट््ज गाड़ी उनकी कार के सामने आ गई और उसमें से नाकाबपोश तीन-चार युवक बाहर आए। इन तीनों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। मारपीट देख लोग इक्कठा होने लगे जिसके बाद बदमाश उसकी गाड़ी में रखे तीन लाख रुपए लूट कर ले गए। जैन चौक प्रभारी गोपाल ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।