दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की लंगर कमेटियों ने आयोजित किया सम्मान समारोह

नयनादेवी विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी जी में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली की लंगर कमेटियों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मेला अधिकारी विनय कुमार थे और इस सम्मान  समारोह में विशेष रूप से पंजाब समाना के विधायक काका  राजेंद्र सिंह मौजूद रहे। जबकि एएसपी मेला पुलिस अधिकारी भागमल एसडीएम मेला सहायक अधिकारी अनिल चौहान भी मौजूद रहे। लंगर कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। लंगर कमेटी पंजाब  के प्रधान डा. सतपाल अग्रवाल ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। श्रावण अष्टमी मेला के दौरान बढि़या सेवा करने वाले समाजसेवी संस्थाओं को इस बार भी मेला अधिकारी  विनय कुमार ने सम्मानित किया। हालांकि इस सम्मान समारोह का आयोजन श्रीनयनादेवी बस अड्डे के समीप  समाना धर्मशाला में किया गया। जहां पर काफी संख्या में समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। मेला अधिकारी विनय कुमार ने लंगर कमेटी समाजसेवी संस्थाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा जो यहां पर लंगर लगाए जाते हैं। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है   इस मौके पर पुलिस मेला अधिकारी भागमल ने कहा कि ये समाजसेवी संस्थाओं के लोग जगह-जगह कोलावाला टोबा से लेकर श्रीनयनादेवी तक श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं। उनके लिए चाय पानी की व्यवस्था करते हैं बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। इस मौके पर विभिन्न लंगर कमेटियों के प्रधान जिनमें डा. सतपाल अग्रवाल, रक्षपाल, रमेश सिंगला, कृष्ण कुमार गर्ग , संदीप, मुरारी लाल, चमन लाल, कुकू पटियाला, जीवन गुप्ता , संजय बंसल, मदन लाल गोयल मौजूद थे।