दिल्ली में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, डीजल भी 70 के पार

नयी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल के दाम आज रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। डीजल की महँगाई भी नये ऐतिहासिक स्तर पर रही। कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी और डॉलर की तुलना में रुपये के लुढ़कने के कारण दोनों ईंधनों के दाम लगातार छठे दिन बढ़े हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 21 से 23 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ाये गये जो इस साल 09 जुलाई के बाद की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े जो इस साल 18 मई के बाद की सर्वाधिक वृद्धि है।दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे महँगा होकर 78.52 रुपये प्रति लीटर बिका। इससे पहले इसका उच्चतम स्तर 78.43 रुपये प्रति लीटर था। यहाँ डीजल की कीमत भी 29 पैसे बढ़कर 70.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। यह पहली बार है जब देश की राजधानी में डीजल 70 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है।