दिव्यांग बच्चों को 2 माह मे मिलेंगे उपकरण

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के बीआरसीसी हाॅल मे दिव्यांगो की जांच के लिए मूल्यांकन केंप का आयोजन किया गया। जिसमे एलिम्को संस्था कानपुर की तरफ से आए विशेषज्ञों ने 26 दिव्यांग बच्चों की जांच की। जांच के बाद विशेषज्ञों ने 16 बच्चों के लिए उपकरण की सिफारिश की। संस्था के अधिकारी ने बताया कि यह उपकरण संस्था की तरफ से 2 महिने के भीतर प्रदान किए जायेंगे। केंप मे पांवटा साहिब के कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, बीआरसीसी चतर सिंह, सीएचटी रामपाल, कुलदीप सिंह और एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।