दिव्य हिमाचल ने किया था अलर्ट

 भुंतर —जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर पर मंडरा रहे खोखण नाले के खतरे से प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र दिव्य हिमाचल ने दो दिन पहले ही अलर्ट कर दिया था। सालों से  भुंतरवासियों को डरा रहे खोखण नाले के कारण कितनी तबाही मच सकती है इसको लेकर जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया था। लिहाजा, सोमवार सुबह नाले ने अपना रौद्र रुप दिखाया तो शहरवासी सहम उठे और प्रशासन भी एकाएक अलर्ट हो गया। भुंतर शहर के बीचों बीच मौजूद इस नाले पर नियम कानूनों को ठेंगा दिखाकर दुकानदारों ने अवैध तौर पर दुकानें सजा ली है। जानकारों के अनुसार यहां हालात इतने नाजुक है कि जिस स्थान से होकर नाला बरसात में बहता है वहां से होकर दर्जनों दुकानें और आलीशान भवन बनाए गए हैं। ऐसे में अब नाला दुकानों के उपर और मेन रास्ते से होकर ही अपना रास्ता बना रहा है।