देशभक्ति में रंगा माउंट लिट्रा स्कूल

बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, याद की शहीदों की कुर्बानी

पठानकोट— मंगलवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल पठानकोट मे स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बालविहार के छात्रों ने बड़े मनमोहक देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा सैयती शर्मा, गोरिशा, कशिश राव, लिजा, अविश चौधरी, र्स्गावी और दिविज ओबेरॉय ने देश भक्ति पर कविताएं प्रस्तुत की। उच्च कक्षा के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया। अंत में सभी कक्षा के छात्रों ने मिलकर एक सामूहिक देश भक्ति का गीत गाया। इस अवसर पर छात्रों को आजादी दिवस से संबंधित डाकुमेंट्री फिल्में भी दिखाई गई। इस समारोह में समूह स्कूल के सदस्य उपस्थित थे। स्कूल की प्रधानाचार्य बलविंदर कौर ने इस कार्यक्रम की बहुत सरहना की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और साथ ही छात्रों को बताया भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानी जैसे कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गांधी, जेएल नेहरु, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि प्रसिद्ध देशभक्त थे, जिन्होंने अपनी जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया।