नक्की खड्ड में बही कार

गरली- परागपुर — देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर की नक्की खडड् में सोमवार सुबह पांच बजे  के करीब बारिश के चलते  पानी का बहाव तेज होने से एक कार पानी में बह गई।  कार में एक दंपत्ति अपने छह महीने के बच्चे के साथ कुदंलीहार से  चंडीगढ़ जा रहा था कि परागपुर के पास नक्की खड्ड में पानी का  बहाव तेज होने  के कारण  कार के साथ पानी में बह गया। इस परिवार के लिए परागपुर में सब्जी की दुकान करने वाला गंगा उर्फ मनोज शर्मा मसीहा बन कर आया। बताते चले है कि जब कार पानी में वही तो उस समय गंगा उर्फ  मनोज अपने घर से दुकान की ओर आ रहा था। बच्चे को देखते हुए उसने  अपनी जान की परवाह न करते हुए तेज बहाव  में छलांग लगा दी और गाड़ी तक पहुंच गया।  इस घटना को देखते हुए बिहार राज्य का संजय भी  इनकी मदद के लिए पानी में कूद पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद  गंगा ओर उक्त युवक ने पीछे का शीशा तोड़ सबसे पहले उस दूध मुंहे  बच्चे के साथ सभी को सलामत बाहर निकाल लिया। वहीं क्षेत्र में इन दोनों की इस बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं।