नाहन मेडिकल कालेज में स्तनपान पर जगाया अलख

 नाहन —इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक ने डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की प्रधान भावना रतन ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज में महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कम्युनिटी हैल्थ व हाईजिन को लेकर भी जानकारी दी गई।  इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं को डा. पंकज चौधरी ने स्तनपान के बारे में जागरूक किया तथा मां के दूध की महत्ता को लेकर भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्हांेने बताया कि मां का दूध किस प्रकार नवजात शिशु के लिए लाभकारी है इस बारे में भी उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान क्लब की प्रधान की ओर से डा. पंकज चौधरी को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की सदस्य व स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ भी उपस्थित था। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को फल व अन्य खाद्य पदार्थ भी वितरित किए गए। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की अन्य सदस्य शालिनी तोमर, अमिता दत्ता आदि उपस्थित थी।