नुकसान की होगी भरपाई

 कुल्लू  —गत रविवार से जारी बारिश के चलते प्रदेशभर में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि जिला कुल्लू में जानमाल की किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। लेकिन बारिश के कारण से जहां लोगों के घरों को नुकसान हुआ है। उन्हें सरकार की और से पूरी मदद दी जाएगी।  वहां से प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर लोगों को अस्थायी रुप से भेज दिया है। बारिश के चलते हमीरपुर व सोलन जिला में जानमाल का जो नुकसान हुआ है। उस पर दुख जताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार की और से प्रभावितों को पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते लोक निर्माण, आईपीएच व बिजली विभाग को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कितनी सेंटीमटर बारिश प्रदेश में होनी थी और उससे अधिक होने पर यहां बाढ़ जैसी घटनाओं के चलते इस तरह का  उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने नजर बनाए हुए है। उन्होंने लोगों को खराब मौसम में सचेत रहने का आह्वान किया।