नौकरियों की तैयारी को आईबीटी में नए बैच शुरू

होशियारपुर— सुथैरी रोड स्थित सिटी सेंटर, महाराज होटल के सामने आईबीटी संस्था में सरकारी नौकनियों की तैयारी के लिए नए बैच सोमवार से शुरू किए जा रहे हैं। यह जानकारी नौकनियों की तरफ ले जाने वाली संस्था आईबीटी होशियारपुर के सेंटर डायरेक्टर साहिल शर्मा ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार आईबीपीएस-पीओके की भर्ती के लिए 4000 प्लस रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन आफिसर लेवल की भर्तियों के लिए विद्यार्थी का गे्रजुएट होना अनिवार्य है तथा रिक्त पदों के लिए फार्म 14 अगस्त, 2018 से चार सितंबर, 2018 तक भरे जाएंगे। साथ ही में हैड करिश्मा शर्मा ने बताया कि आईबीपीएस-पीओके के अलावा डीएफसीसीआईएल (रेलवे) में भी दसवीं व आईटीआई पर आधारित 1572 पदों के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2018 रहेगी। परीक्षा अक्तूबर में ऑनलाइन होगी, जिसकी तैयारी के लिए आईबीटी होशियारपुर में मुख्य रूप से नए बैच शुरू किए जा रहे हें। इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए विद्यार्थी पंजीकरवा करवा सकते हैं।