न्यूगल में डूबा मंडी का नौजवान

दोस्तों संग खड्ड में नहाते वक्त हादसा, बचाने की कोशिशें नाकाम 

डरोह, पालमपुर— भेड़ू महादेव के साथ लगती न्यूगल खड्ड में डूबने से एक कालेज स्टूडेंट की मौत हो गई। छात्र की पहचान संधोल (मंडी) निवासी सौरभ अवस्थी (20) के रूप में हुई है, जो पालमपुर कालेज में पढ़ता था।  बताया जा रहा है कि कालेज में तीन दिन की छुट्टियां होने पर सौरभ अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था। इस दौरान वे सभी भेडू महादेव के साथ बह रही न्यूगल खड्ड में नहाने  चले गए। इन छात्रों में निखिल राणा, मनीष राणा व अमन डोगरा खुंडियां के रहने वाले हैं, जबकि भानु प्रताप, अभिमन्यु, साहिल सकलानी और सौरभ अवस्थी संधोल के निवासी हैं। नहाते वक्त सौरभ को पानी में छटपटाते देख साहिल और अमन उसे बचाने के लिए खड्ड में कूदे, परंतु बहाव अधिक होने के कारण वे सौरभ को नहीं बचा पाए। इसकी सूचना पुलिस स्टेशन भवारना तथा दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद एसएचओ कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। मौके पर आसपास गांवों के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। धीरा के एसडीएम संजय स्वरूप भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सौरभ अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था और बीएसी  प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता कुलदीप शर्मा संधोल मे हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं व माता प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका हैं। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि भेडू महादेव के पास न्यूगल खड्ड में पालमपुर कालेज के एक छात्र की डूबने से मौत हुई है, जिसका शव पानी से निकाल लिया गया है और पालमपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाच का रही है।