पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस में टकराव

घुमारवीं —पंचायत पडयालग में स्वतंत्रता दिवस पर रखी गई आमसभा में कांग्रेस पर जबरन कार्यक्रम कर उसमें खलल डालने का आरोप लगा है। पंचायत उपप्रधान राजेश ठाकुर सहित कुछ अन्य सदस्यों ने इसे कांग्रेस की तानाशाही करार दिया। आम सभा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के डाले व्यवधान से पंचायत के कार्यों में भी बाधा पड़ने का आरोप है। जबकि कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है तथा कार्यक्रम करने का पंचायत प्रतिनिधियों से सहमति लेने की बात कह रहे हैं। 15 अगस्त को पंचायत पडयालग में आम सभा रखी गई थी। उससे पहले 15 अगस्त पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी रखा गया था, लेकिन उससे ठीक पहले घुमारवीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत घर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर कार्यक्रम के बारे जानकारी दी। मगर पंचायत उपप्रधान राजेश ठाकुर ने उनसे कहा की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत कार्यलय में कोई किसी भी पार्टी का कार्यक्रम नहीं होगा। यह बात पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्यों के सामने हुई। इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वहां से यह कहकर चले गए की अगर आप नहीं चाहते, तो कार्यक्रम नहीं होगा। तत्पश्चात  पंचायत प्रधान ने उपस्थित पंचायत सदस्यों एवं पंचायत के लोगों के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके लगभग आधे घंटे बाद जैसे ही पंचायत की आम सभा की कार्रवाई शुरू हुई, तो घुमारवीं विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी लगभग 30 से 35 कांगे्रसी कार्यकर्त्ताओं के साथ पंचायत कार्यलय में पहुंचे और वहां पर जबरदस्ती कार्यक्रम शुरू कर दिया। इसके कारण पंचायत का आम सभा का कार्य बाधित हुआ। लोग विरोधा स्वरूप बिना कार्रवाई रजिस्ट्रर पर हस्ताक्षर किए वहां से चले गए। इसके कारण पंचायत की आम सभा का कोरम पूरा नहीं हो सका। इससे पंचायत का कार्य भी बाधित हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के वक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ  अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया। उधर, पंचायत उपप्रधान राजेश ठाकुर ने कहा कि घुमारवीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के साथ पंचायत कार्यलय में सभी पंचायत सदस्यों के सामने बात हुई थी। जिन्हें पंचायत कार्यलय में कार्यक्रम करने से मना किया था। इस दौरान वह चले गए थे, लेकिन पूर्व विधायक द्वारा दल बल सहित पंचायत कार्यलय में कार्यक्रम करना निंदनीय है। इस दौरान कांगे्रस के कुछ वक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ  अभद्र भाषा का प्रयोग बहुत ही निंदनीय है। उधर, पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा की कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने 15 अगस्त के कार्यक्रम की पंचायत में इजाजत मांगी थी। मैंने उनसे कहा की अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से बात कर लंे। पंचायत उपप्रधान व कुछ सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की और वो चले गए थे। उधर, पंचायत वार्ड सदस्य कमल ठाकुर ने कहा की उन्हें कांग्रेस के पंचायत में कार्यक्रम बारे जानकारी नहीं थी। उधर, ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान जागीर सिंह ने बताया कि उन्होंने 15 अगस्त का कार्यक्रम पंचायत प्रधान व उपप्रधान की सहमति लेकर किया गया था। पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से सहमति ली गई थी और तभी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।