पांवटा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By: Aug 12th, 2018 12:15 am

सिरमौर पुलिस ने पीजी में छापामारी कर दो युवतियों सहित नौ लोग लिए हिरासत में

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में एक पीजी की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शनिवार रात को यहां के एक पीजी में  छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त दो युवतियों सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो जोड़े कमरों में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े गए हैं। पकड़ी गई युवतियां दिल्ली व नेपाल की बताई जा रही हैं, जबकि युवक स्थानीय हैं। जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पांवटा साहिब के पीजी की आड़ सेक्स रैकेट चला हुआ है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी इस सूचना को पहले पुख्ता करना चाहते थे, ताकि देह व्यापार करने वाले साफ न बच सके। इसलिए एक योजनाबद्ध तरीके से इस छापेमारी को अंजाम दिया गया। एसपी रोहित मालपानी के दिशा-निर्देशों पर सिरमौर पुलिस ने इस रेड को अंजाम दिया। पुलिस ने प्लान के मुताबिक अपने एक मुखबिर को दो हजार देकर इस पीजी में भेजा, जहां उसे देह व्यापार के लिए यह पैसे दलाल को देने थे। जैसे ही पुलिस का मुखबिर दलाल को पैसे देकर कमरे में महिला के पास गया। उसने इशारा कर दिया और पुलिस ने तुरंत इस बिल्डिंग पर रेड कर दी, जिसमें दो कप्पल आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इस इमारत से दो महिलाओं सहित कुल नौ लोग हिरासत में लिए, जिसमें से एक दलाल  मौके से भागने में सफल रहा है।  मामले की सूचना आग की तरह नगर में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। इससे पहले की भीड़ बढ़ जाए पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लिया और मौका से रवाना हुई। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच के आधार पर देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी पकड़ी गई युवतियों को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है, क्योंकि उन्हीं के आधार पर वह इस गिरोह तक पहुंच सकते हैं।

रात को मानव तस्करी, तो सुबह बन गया देह व्यापार का मामला

एसपी सिरमौर रोहित मालपानी भी रात को ही पांवटा साहिब पहुंच गए। रात को ही उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि यह मामला मानव तस्करी का है, लेकिन अगले दिन इस मामले की रिपोर्ट देह व्यापार के तहत दर्ज होती है। पूछे जाने पर एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि रात को मामला क्लीयर नहीं हो पाया था। सुबह तक क्लीयर हुआ कि मामला देह व्यापार से जुड़ा हुआ है। मामले के अंतरराज्यीय तार जुड़े होने के पहलू से भी जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App