पांवटा साहिब के तिरुपति गु्रप का न्यूट्रिशियंस सर्वश्रेष्ठ

पांवटा साहिब —फार्मा में नाम कमाने वाली पांवटा साहिब की औद्योगिक इकाइयां अब न्यूट्रिशियंस बनाने में भी देश भर में अपना डंका बजा रही है। पांवटा के एक औद्योगिक गु्रप तिरुपति ने यह साबित कर दिया है कि पांवटा साहिब के औद्योगिक घराने भी देश-विदेश में अपनी काबिलियत का डंका बजा सकते हैं। पांवटा साहिब के तिरुपति गु्रप को गुणवत्ता के आधार पर श्रेष्ठ न्यूट्रिशियन्स बनाने के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया है। तिरुपति गु्रप को यह अवार्ड एसोचैम (एसोसिएटिड बाय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इंडिया) द्वारा दिया गया है। तिरुपति वैलनेस एंड लाइफ साइंस गु्रप तेजी से देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी गुणवत्ता के कारण अपना अहम स्थान बना चुकी है, जिसके लिए इस वर्ष दिल्ली में तिरुपति के डायरेक्टर अशोक गोयल को सम्मानित किया गया है। तिरूपति गु्रप न्यूट्रासूटिकल डिवीजन के निदेशक सुनील कन्नौजिया ने बताया कि लोगों की दिनचर्या बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में आधे-अधूरे भोजन से बिगड़ती सेहत बनाए रखने के लिए ये न्यूट्रिशियन्स काफी मददगार साबित होते हैं। उन्होंने बताया कि तिरूपति गु्रप को इस वर्ष का बेस्ट न्यूट्रिसूटिकल मैन्युफैक्चरिंग का अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड एसोचैम (एसोसिएटिड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इंडिया) की ओर से दिया गया है जो प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनका गु्रप देश के लोगों की सेहत के लिए बेहतरीन न्यूट्रिशियन्स तैयार करता है, जिसमें गुणवत्ता के साथ किसी भी हालत में कोई समझौता नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि तिरुपति गु्रप के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के साइंटिस्ट लगातार लोगों की बेहतर सेहत बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि आज के भागदौड़ वाले समय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके। गु्रप के निदेशक अशोक गोयल ने इस सम्मान के लिए एसोचैम का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। उनका प्रयास रहता है कि गु्रप का हर प्रोडक्ट शानदार बने।