पांवटा साहिब मे ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में 7 गिरफ्तार

By: Aug 11th, 2018 10:40 am

 

पांवटा साहिब बीती रात पुलिस ने एक पीजी पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने दो युवतियों सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है। कईं घंटों तक सेक्स रैकेट के पकड़े जाने की खबरें उड़ती रही। लेकिन देर रात पांवटा साहिब पंहुचे एसपी सिरमौर ने मामला स्पष्ट करते हुए इसे मानव तस्करी से जुड़ा मामला बताया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यहां के रेनबेक्सी चोक पर स्थित एक पीजी मे अवैध व संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के बाद एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने पीजी पर बीती रात को रेड़ की। छापेमारी के दौरान पीजी से संदिग्ध हालत में सात लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमे दो युवतियां भी शामिल हैं। पहले पहले इस मामले को सेक्स रैकेट से जोड़ा जाने लगा। लेकिन पुलिस जांच के बाद यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा बताया गया। मामले की पूरी जानकारी शनिवार दोपहर तक सामने आ सकती है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि यह मामला मानव तस्करी के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App