पैरामिलिट्री को भी जल्द मिले आर्मी जैसी सुविधा

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

सुंदरनगर— पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक कृषक सामुदायिक भवन के सभागार में जिला प्रधान जमील अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान जमील अख्तर ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी जिला के दौरे के दौरान पैरामिलिट्री सैनिकों से वादा किया था कि यदि केंद्र में उनकी सरकार सत्ता में आ जाएगी, तो उनको भी आर्मी के बराबर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मोदी सरकार के केंद्र में चार साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पैरामिलिट्री के जवानों को आर्मी की तर्ज पर कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। इसके विरोध में पैरामिलिट्री फोर्स के पूर्व सैनिकों ने सुंदरनगर में विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया। पैरामिलिट्री फोर्स के पूर्व जवानों ने रणनीति बनाई है कि अगर जल्द ही मोदी सरकार अपने वादों के अनुरूप काम नहीं करती है, तो लोस चुनाव में सभी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान इसके विरोध में हर सीट से अपना प्रतिनिधि खड़ा करेगी। बैठक में अमर सिंह, रतन लाल, कुलदीप ठाकुर, दुर्गा सिंह, रविंद्र सिंह, नेकराम, रूप लाल, संत राम, रेवती रमण आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App