प्रदेश को औद्योगिक पैकेज अटल की देन

परागपुर   —प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने विशेष औद्योगिक पैकेज को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की देन बताते हुए कहा है कि अटल बिहारी बाजपेयी की उदारता के कारण आज हिमाचल प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर यदि औद्योगिक क्रांति हुई है तो इसका पूरा श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है, जिन्होंने आधी रात को विशेष औद्योगिक पैकेज की फाइल को हस्ताक्षरित किया था। हालांकि केंद्रीय वित्त और विनिवेश मंत्रालय औद्योगिक पैकेज देने के पक्ष में नहीं था। इसके बावजूद जनवरी, 2003 को केंद्र की अटल सरकार ने हिमाचल को विशेष औद्योगिक पैकेज मंजूर किया, जिसमें सभी प्रकार के औद्योगिक संबंधित लाभ शामिल थे। औद्योगिक पैकेज का ही परिणाम है कि आज हिमाचल प्रदेश के अंदर स्थापित उद्योगों की संख्या 40 हजार से ऊपर है। प्रदेश के साथ अटल जी का विशेष लगाव था, जिसके चलते सिरमौर सोलन तथा ऊना में औद्योगिक विकास प्रमुखता से हुआ है । उद्योग मंत्री ने कहा कि अटल सरकार बदलते  ही दस वर्ष के लिए मिले औद्योगिक पैकेज की अवधि को कांग्रेस सरकार ने घटा दिया, जिससे प्रदेश औद्योगिक पैकेज के क्षेत्र में मिलने वाले लाभों से वंचित हुआ ,जबकि अटल बिहारी  वाजपेयी ने प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार होते हुए भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। अटल जी के ऐतिहासिक फैसले के उपरांत हिमाचल प्रदेश के अंदर 40 हजार करोड़ रुपए का औद्योगिक निवेश हुआ। उद्योग मंत्री ने कहा कि उन्हें जो मंत्रालय मिला है , उसको हिमाचल प्रदेश के अंदर खड़ा करने में  भारत रतन  अटल बिहारी वाजपेयी जी की अहम भूमिका है, जिसे हिमाचल बांसी  कभी भी नहीं भुला सकते ।