प्राइमरी-मिडल स्कूलों को 300 टीचर जल्द

By: Aug 12th, 2018 12:01 am

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तैयार की टीजीटी की रिपोर्ट, एक्स सर्विसमैन कोेटे से भर्ती

शिमला — प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग बहुत जल्द एक और अधिसूचना जारी करने वाला है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग प्राइमरी और मिडल स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों पदों की भर्तियां एक्स सर्विसमैन के कोटे से करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। 375 में से पहले चरण में 300 टीजीटी शिक्षकों की सूची तैयारी की है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय एक्स सर्विसमैन के कोटे से इन पदों को भरेंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को टीजीटी पदों की इन नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है। बता दें कि एक साथ प्रदेश को इतने शिक्षक मिलने से सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों के लिए छात्रों सहित अभिभावकों के लिए भी राहत भरी खबर होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के अनुसार कई ऐसे भी स्कूल हैं, जहां पर शिक्षक न होने की वजह से अभिभावकों की मांग पर ऐसे ही स्कूल से ही निकले छात्र अपने जूनियर को पढ़ाने पर मजबूर हैं। सूत्रों के मुताबिक चंबा जिला में ही शिक्षकों के सबसे ज्यादा पद खाली हैं। इस लिहाज से विभाग की ओर से चंबा में ज्यादा टीजीटी शिक्षकों को भेजा जा सकता है। जानकारी के अनुसार इन दिनों यह तय किया जा रहा है कि किस शिक्षक को कौन से स्कूल भेजा जाना है, विभाग शिक्षकों के स्टेशन को चैक कर रहा है। इस बीच प्रयास यह ही किया जा रहा है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत है, उन्हीं स्कूलों में नए भर्ती किए गए टीजीटी शिक्षकों को भेजा जाए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से एक्स सर्विसमैन कोटे से भरे जा रहे टीजीटी पदों को भी विषयवार भरा जाएगा।

ग्रामीण-जनजातीय क्षेत्रों को राहत

शिक्षा विभाग की ओर से भरे जा रहे शिक्षकों के पदों को ग्रामीण क्षेत्र और जनजातीय क्षेत्रों में ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से स्टडी की जा रही है और देखा जा रहा है कि किस जिले में ज्यादा शिक्षकों को भेजने की आवश्यकता है। हालांकि विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के अनुसार एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां शिक्षक पूरे हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App