बरसात से पीडब्ल्यूडी के साढ़े 16 करोड़ रुपए गर्क

हमीरपुर – सीजन की बरसात ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों को तहस नहस कर दिया है। भारी बरसात से जिलाभर में सड़कों की दशा बिगड़ गई है। इस बीच कई जगह ल्हासे गिरने से सड़क मार्ग भी बाधित भी हुए। अब तक हुई बरसात से सड़कों को हुए नुकसान से विभाग को जिला भर में 16 करोड़ 73 लाख रुपए की चपत लग चुकी है। अब तक की बरसात में जिला भर के आधा दर्जन से ज्यादा लिंक रोड भी ल्हासे गिरने से बाधित रहे, जिन्हें पीडब्ल्यूडी ने तुरंत खुलवा दिया। इसके अलावा बरसात से पीडब्ल्यूडी को हुए नुकसान की बात करें तो यह आंकड़ा करोड़ों में जा पहुंचा है। बारिश ने जिला भर में विभाग की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जबकि कई जगह रिटेंनिग वाल व नालियां तहस-नहस हो चुकी है। सड़कों की टायरिंग उखड़ने से गहरे गड्ढे उभर आए हैं। आसमान से बरपे इस कहर में जिला मुख्यालय सहित तीनों डिवीजनों में कई जगह सड़क के किनारे बनी नालियां भी टूटकर बह चुकी हैं। इसके अलावा जिला के कुछ हिस्सों में पीडब्ल्यूडी द्वारा हाल ही में शुरू किए गया निर्माण कार्य भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। बड़सर डिविजन में बरसात ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। यहां अब तक 11 करोड़ 14 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के एसई एनपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।